राष्ट्रीय

ताइवान में एक 13 मंजिला इमारत में आग लग गई जिसमें कि 46 लोगों की मौत हो ग

Shiv Kumar Mishra
14 Oct 2021 11:02 AM GMT
ताइवान में एक 13 मंजिला इमारत में आग लग गई जिसमें कि 46 लोगों की मौत हो ग
x

दक्षिणी ताइवान (South Taiwan) में एक 13 मंजिला आवासीय इमारत (Residential Building) में गुरुवार को आग लग जाने से 46 लोगों की मौत हो गई और करीब 41 लोग झुलस गए. काऊशुंग (Kaohsiung) शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग तड़के करीब 3 बजे लगी. आग बेहद भीषण थी, जिससे इमारत की कई मंजिलें जलकर खाक हो गईं.

11 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम

ताइवान के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से 46 लोगों की मौत हो गई और करीब 41 अन्य लोग झुलस गए. वहीं, दमकल विभाग के प्रमुख ली चिंग-सिउ ने बताया कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और उनके शव मुर्दाघर भेज दिये गए हैं. वहीं, 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया. आपको बता दें ताइवान में मौत की आधिकारिक पुष्टि सिर्फ अस्पताल में ही होती है.

3 बजे हुआ था विस्फोट

फिलहाल दमकल कर्मी तलाश और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं. हालांकि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के 3 बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह बिल्डिंग करीब 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें थी और ऊपर अपार्टमेंट थे.

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story