Top Stories

कश्मीरी पण्डितों के दर्द को बयां करने वाली #TheKashmirFiles पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की कांग्रेस से बड़ी मांग

Shiv Kumar Mishra
15 March 2022 12:09 PM IST
कश्मीरी पण्डितों के दर्द को बयां करने वाली #TheKashmirFiles पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की कांग्रेस से बड़ी मांग
x

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दा कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कांग्रेस को एक बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा है की कांग्रेस की सरकारों को भी इस फिल्म को टेक्स फ्री कर देना चाहिए.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, कश्मीरी पण्डितों के दर्द को बयां करने वाली #KashmirFiles पर हो रही सियासत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है,लेकिन "हिंदू" जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए ग़ैर भाजपा सरकारों को भी टैक्स फ़्री करने में कोई गुरेज़ नहीं करना चाहिये.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, देश में अब हिन्दू के बात किये बिना राजनीत नहीं की जा सकती है, क्योंकि बीजेपी जहां धर्म और हिन्दू की राजनीत करती है तो नई नवेली आम आदमी पार्टी देश भक्ति की बात करती है.

वहीँ, अभी हाल ही के कुछ चुनावो में सभी दल ब्राह्म्णों के वोट लेने के लिए तरह तरह के प्रपंच रच रहे थे कि BJP ब्राम्हण विरोधी है लेकिन जब पण्डितों की फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल लगी तब सिर्फ BJP वाले राज्यो ने ही इसको TAX FREE किया.दूसरी सरकारो ने तो सिनेमाघरों में लगने तक नही दिया है इस तरह की जानकारी मिडिया में चल रही है.


Next Story