Top Stories

Agniveer: धामी सरकार ने अग्निवीरों के लिए की बड़ी घोषणा, वापस लौटने पर मिलेगी नौकरी

Special Coverage Desk Editor
22 July 2024 12:20 PM IST
Agniveer: धामी सरकार ने अग्निवीरों के लिए की बड़ी घोषणा, वापस लौटने पर मिलेगी नौकरी
x
Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम धामी ने कहा कि देश की सेवा करके लौटने वाले राज्य के अग्निवीरों को राज्य के विभिन्न विभागों में नौकरी के अवसर दिए जाएंगे.

Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम धामी ने कहा कि देश की सेवा करके लौटने वाले राज्य के अग्निवीरों को राज्य के विभिन्न विभागों में नौकरी के अवसर दिए जाएंगे. साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए अलग से आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा. दरअसल, सीएम एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अग्निवीरों को लेकर बड़ी बात कह दी. सीएम ने कहा कि इस योजना के आने के बाद उन्होंने सेना के अधिकारियों व जवानों के साथ बैठक की थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी घोषणा की थी. वहीं, अग्निवीरों को प्रदेश में विभिन्न विभागों में नौकरी दिए जाने को लेकर धामी ने कहा कि अगर इसके लिए कोई अधिनियम बनाना जरूरी होगा तो वह भी किया जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर इसे कैबिनेट में लाकर विधानसभा में पेश किया जाएगा.

धामी सरकार ने अग्निवीरों को लेकर की बड़ी घोषणा

बता दें कि जून 2022 में अग्निवीर योजना लेकर केंद्र सरकार आई थी. जिसके तहत युवाओं की पहले चार साल के लिए सैना में भर्ती होती है. वहीं, अगले चार साल के लिए सेना को एक्सटेंशन भी दिया जा सकता है. वहीं, कार्यकाल पूरा होने पर 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना में रखा जाएगा. वहीं, 75 फीसदी को एक बड़ी राशि के साथ स्किल सर्टिकिकेट दिए जाने का प्रावधान है.

CISF में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

जब केंद्र सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई, उस समय इसका पूरे देश में विरोध किया गया. जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया था कि अर्ध सैनिक बलों की नियुक्ति में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. अपने वादे के अनुसार केंद्र सरकार ने हाल ही में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी अर्धसैनिक बलों के लिए आरक्षित करने की घोषणा कर दी है. जिसे लेकर CISF ने तैयारी भी शुरू कर दी है.

Next Story