Top Stories

Air India Deal: दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील, पीएम मोदी ने मैक्रों और बाइडेन को फोन पर जताया आभार

Special Coverage Desk Editor
15 Feb 2023 12:29 PM IST
Air India Deal: दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील, पीएम मोदी ने मैक्रों और बाइडेन को फोन पर जताया आभार
x
Air India Deal: एयर इंडिया ने फ्रांस और अमेरिका के एविएशन इंडस्ट्री की अबतक की सबसे बड़ी डील की है। एयर इंडिया ने 470 एयरबस और बोइंग विमानों का ऑर्डर दिया है।

नई दिल्ली : एयर इंडिया ने फ्रांस और अमेरिका के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील (Air India Deal) की है। एयर इंडिया फ्रांस और अमेरिका से एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदेगी। इस डील पर पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात कर जताया आभार।

प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों नई एयर इंडिया एयरबस पार्टनरशिप के शुभारंभ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान भारत की फ्रांस से ऐतिहासिक डील हुई है। इस डील के तहत टाटा समूह की Air India, एयरबस से 250 विमान खरीदेगा। इनमें 40 चौड़ी बॉडी वाले A350 विमान शामिल हैं, जबकि 210 नैरो बॉडी विमानों का ऑर्डर दिया गया है। एयरबस के साथ किया गया ये सौदा एअर इंडिया द्वारा 470 विमानों के विशाल ऑर्डर का हिस्सा है, जिसमें बोइंग से 220 विमानों की डील भी शामिल है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी फोन पर बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने एअर इंडिया और बोइंग सौदे को ऐतिहासिक और इसे परस्पर लाभकारी सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण करार दिया। इसके अलावा, पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका की साझेदारी को गहरा करने पर संतोष भी व्यक्त किया है।

बातचीत में दोनों देशों के आम लोगों के आपसी संबंध को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया और दोनों नेता इससे सहमत भी हुए। इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए दोनों नेताओं ने भारत की ओर से जी-20 की अध्यक्षता के दौरान संपर्क में रहने पर भी सहमति जताई।

Next Story