
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Aishwarya Abhishek...
Aishwarya Abhishek Grey Divorce: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का हो सकता है GREY DIVORCE? जानें क्या होता है ग्रे तलाक?

Aishwarya And Abhishek Bachchan Are Getting Grey Divorce: इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय चर्चा का विषय बने हुए है। दोनों के बीच हो रही नई अनबन को लगातार नई हवा मिल रही है।जब अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय और आराध्या अलग-अलग पहुंचे थे और बाकी बच्चन परिवार अलग पहुंचा ता, तब से दोनों परिवारों में अनबन की खबरें और तेज हो गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि अब दोनों ग्रे डिवोर्स लेने जा रहे है।
बता दें कि पिछले काफी दिनों से खबर आ रही है कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच कुछ भी ठिक नहीं चल रहा है। वहीं कुछ समय से लगातार कुछ ना कुछ ऐसा देखा जा रहा है, जिसके बाद ये बात साफ हो गई है कि चीजें ठीक नहीं है। ऐसे में कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन ने भी एक तलाक की पोस्ट को लाइक किया था, जिससे भी इस बात को हवा मिली थी। ये पोस्ट ग्रे डिवोर्स ने संबंधित था, जिसमें टूटे दिल की फोटो बनी हुई थी। फोटो के कैप्शन में लिखा था,‘तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता,कौन हमेशा खुश रहने के सपने नहीं देखता’।
किसे कहते है ग्रे-डिवोर्स
गौरतलब है कि ग्रे-डिवोर्स में जब लोग शादी के काफी साल बाद जैसे 40-50 साल के बाद तलाक लेते है। ये कपल्स साथ में काफी लंबा वक्त बिताने के बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते है। शादी के इतने साल हो जाने के बाद बच्चे भी बड़े और समझदार हो जाते है। हालांकि इतने साल साथ रहने के बाद पार्टनर से अलग हो जाना आसान नहीं होता है। ग्रे-डिवोर्स को सिल्वर स्पिलटर्स या फिर डायमंड तलाक भी कहा जाता है। ग्रे तलाक को काफी हद तक सफेद बालों से जोड़कर देखा जात है, जो कि ज्यादातर 40 से 50 के बाद कॉमन होता है।