Top Stories

आकाश आनंद बने बहुजन समाज पार्टी के एकमात्र कोऑर्डिनेटर

Shiv Kumar Mishra
9 March 2022 11:07 AM IST
आकाश आनंद बने बहुजन समाज पार्टी के एकमात्र कोऑर्डिनेटर
x

विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के सांगठनिक ढांचे में व्यापक स्तर पर फेरबदल के संकेत दिए हैं। उन्होंने पूरे देश में पार्टी को आठ जोन में बांटा है। यह भी निर्णय लिया गया है कि अब पार्टी में सिर्फ एक ही नेशनल को-ऑर्डिनेटर का पद रहेगा। उन्होंने आकाश आनंद को फिर पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। सोमवार देर शाम मायावती ने पार्टी के सिपहसालारों के साथ बैठक के बाद ये घोषणाएं कीं।

बसपा ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं महाराष्ट्र जोन बनाए हैं। बैठक में सबसे अहम निर्णय पार्टी में नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद को लेकर रहा। पहले पार्टी में दो नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद थे। अभी आकाश आनंद और राज्यसभा सदस्य राम जी गौतम नेशनल को-ऑर्डिनेटर थे, लेकिन अब राम जी गौतम की छुट्टी कर दी गई है और आकाश आनंद को फिर से नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। माना जा रहा है कि बैठक में यूपी के अलावा अन्य राज्यों के चुनाव को लेकर मायावती ने सभी से रिपोर्ट ली है और उसी आधार पर आगे की रणनीति तय की जा रही है।

रिपोर्टर : सत्यपाल सिंह कौशिक (Special Coverage News)

Next Story