Begin typing your search...

चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर भड़के सपा सुप्रीमो, अखिलेश यादव ने कहा- लोकतंत्र के लिए खतरा...

टीडीपी नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर सपा नेता अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की है।

Akhilesh Yadav furious over Chandrababu Naidus arrest
X

चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर भड़के अखिलेश यादव।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादल तेलुगु देशम पार्टी के चीफ और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जाहिर की है। अखिलेश यादव विपक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी को लोकतंत्र के लिए गलत परंपरा बताया है। सपा नेता ने कहा कि विपक्ष के जो नेता साथ नहीं आ रहे हैं, उन्हें जेल में डालने का अब चलन शुरू हो गया है। ये खतरनाक है जो आने वाले समय में उन पर भी भारी पड़ सकता है।

चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि विपक्ष के नेताओं को गिरफ़्तार करने का चलन अब केंद्र से लेकर राज्यों तक प्रचलन बन गया है। जो सत्ता के साथ नहीं आ रहा है उसे जेल में डाल दो, ये निरंकुश शासकों की नीति होती थी, लोकतंत्र में इसके लिए कोई स्थान नहीं है। भाजपाई और उनके अवसरवादी मित्र याद रखें कि राजनीतिक व्यवहार में ऐसा विचलन कल को ख़ुद उन पर भी भारी पड़ सकता है। ख़ुदगर्ज़ भाजपा किसी की सियासी दोस्त नहीं है!

स्किल डेवलपमेंट स्कैम में हुई है गिरफ्तारी

आपको बता दें कि चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी ने शनिवार 9 सितंबर को नंदयाल में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रविवार की सुबह उन्होंने विजयवाड़ा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चंद्रबाबू नायडू को राजमुंदरी सेंट्रल जेल में रखा गया है। कोर्ट ने उन्हें घर का खाना और दवाईयां भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। चंद्रबाबू नायडू को 371 करोड़ रुपए के स्किल डेवलपमेंट स्कैम में गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ सीआईडी ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

Also Read: यूपी कैबिनट की बैठक में धान के समर्थन मूल्य पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, जानें किन-किन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

उद् भव त्रिपाठी

About author
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।
    Next Story