राष्ट्रीय

भाजपा की जीत पर जानें क्या बोले अमित शाह

सुजीत गुप्ता
11 March 2022 6:26 AM GMT
भाजपा की जीत पर जानें क्या बोले अमित शाह
x

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत से नेताओं के साथ ही पार्टी में जबर्दस्त उत्साह है। भाजपा लगातार दूसरी बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। यूपी में भाजपा की जीत पर पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक के बाद 3 ट्वीट कर बधाई देते हुए इसे सुशासन की जीत बताया है।

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''उत्तर प्रदेश में भाजपा की भव्य जीत प्रदेश के गांव, गरीब और किसानों की नरेंद्र मोदी @narendramodi जी के गरीब कल्याण में अडिग विश्वास की जीत है। जनता ने योगी आदित्यनाथ @myogiadityanath जी के भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन पर अपनी मुहर लगाई है। इस प्रचंड जीत के लिए यूपी की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।''

''2014, 2017, 2019 और आज 2022 में निरंतर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में अपना अटूट विश्वास प्रकट करने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता को नमन करता हूं।''

''भाजपा सरकार की उपलब्धियों और पार्टी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने वाले हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं, प्रदेश अध्यक्ष श्री @swatantrabjp और पूरी @BJP4UP इकाई को इस भव्य जीत की बधाई देता हूं। भाजपा उत्तर प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।''

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story