
- Home
- /
- Top Stories
- /
- 23 मार्च को लखनऊ...

उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद लगातार शपथ ग्रहण की तारीख आगे पीछे होती रही है। लेकिन इस बार पच्चीस मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे योगी आदित्यनाथ पार्ट 2 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन तय हुआ है।
बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर के मुताबिक 23 मार्च को लखनऊ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक हैं। 24 मार्च को विधायक दल की बैठक अमित शाह लेंगे। और 25 मार्च को यूपी के CM का शपथ ग्रहण होगा।
यूपी मे मंत्रिमडल के स्वरूप पर रविवार देर रात पीएम मोदी के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा और संगठन मंत्री बीएल संतोष ने चर्चा की । फिलहाल कोई खबर अभी नहीं मिली है कि मंत्री मंडल मे किस किस को स्थान मिलेगा।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों मे सरकार बनाई। जबकि पंजाब मे आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई है। पंजाब मे संबसे पहले नई सरकार का गठन होकर अपने काम पर लग गई है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा भी कि बीजेपी अपने पूर्ण बहुमत के राज्यों मे मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लड़ रही है इसलिए नई सरकार के गठन मे देरी हो रही है जबकि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार जनहित का काम करने पर लगी हुई है।




