
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Anant Ambani Wedding:...
Anant Ambani Wedding: 10 जनपथ पहुंचे मुकेश अंबानी, सोनिया गांधी को दिया बेटे अनंत की शादी का कार्ड

Anant Ambani Wedding: मुकेश अंबानी गुरुवार को सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचे. यहां उन्होंने सोनिया गांधी को अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण दिया. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन के बंधेंगे. इससे पहले शादी की तमाम रस्में शुरू हो चुकी हैं. अनंत और राधिका की शादी से पहले मुंबई में उनके निवास एंटीलिया पर मामेरु समारोह रखा गया.
मामेरू के बारे में कहा जाता है कि यह एक गुजराती शादी का रस्म है, जिसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देने आते हैं. अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर मुकेश और नीता अंबानी खुद से लोगों को कार्ड बांट रहे हैं और शादी में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं. मुंबई में उन्होंने कई नेता और अभिनेताओं के घर खुद जाकर उन्हें शादी का निमंत्रण दिया.
पिछले महीने नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ को अपने बेटे अनंत की शादी का निमंत्रण दिया था. इस दौरान उन्होंने 1.51 करोड़ का दान दिया था. माता अन्नपूर्णा मंदिर में एक करोड़ रुपए की धनराशि भेंट की थीं. बनारस के बुनकरों को साड़ी बनाने के लिए कहा था. नीता ने कहा था कि वह 10 साल बाद बनारस आई थीं. अनंत और राधिका की शादी का कार्यक्रम 12 से 14 जुलाई तक चलने वाला है.