लाइफ स्टाइल

Anupamaa 1 June 2022: अनुपमा में आएगा महा ट्विस्ट, दादी नहीं बन पाएगी अनुपमा, किंजल के साथ होगा बड़ा हादसा

Desk Editor Special Coverage
1 Jun 2022 3:57 PM IST
Anupamaa 1 June 2022: अनुपमा में आएगा महा ट्विस्ट, दादी नहीं बन पाएगी अनुपमा, किंजल के साथ होगा बड़ा हादसा
x
Anupamaa 1 June 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा अनाथालय जाते हैं और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। अनाथालय में अनुज और अनुपमा की मुलाकात एक बच्ची से होती है। जो दिखने में बहुत प्यारी होती है। बच्ची का नाम भी अनु होता है।

Anupamaa 1 June 2022: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज और अनुपमा मंदिर घूमने निकल जाते है। बाद में अनुज अनुपमा को अनाथालय लेकर जाता है जहां उसका बचपन बीता था। वहीं दूसरी तरफ काव्या घरवालों के सामने ऐलान करती है कि वो एक्स पति अनिरुद्ध के साथ नया स्टार्टअप खोलने वाली है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा अनाथालयों के बच्चों के साथ खूब मस्ती करते हैं और क्वालिटी टाइम बिताते हैं। अनुज और अनुपमा की मुलाकात एक प्यारी सी बच्ची से भी होती है। जिसका नाम सुनकर दोनों हैरान हो जाते हैं।

तोशू को होगा अपनी गलतियों का एहसास

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा अनाथालय जाते हैं और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। अनाथालय में अनुज और अनुपमा की मुलाकात एक बच्ची से होती है। जो दिखने में बहुत प्यारी होती है। बच्ची का नाम भी अनु होता है। नाम सुनकर अनुज और अनुपमा दोनों हैरान हो जाते हैं। बच्ची कहती है कि उसे अनुज और अनुपमा जैसे ही माता-पिता मिले। वहीं दूसरी तरफ तोशू को अपनी गलतियों का एहसास होता है और वो किंजल से अपनी मन की बात को शेयर करता है और कहता है कि एक मां के लिए बच्चे को जन्म देना कितना मुश्किल होता है।

बच्ची के साथ मस्ती करेंगे अनुज और अनुपमा

छोटी अनु अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहती है कि उसे समुद्र किनारे जाना बहुत पसंद है। अनुज और अनुपमा दोनों बच्ची को समुद्र किनारे ले जाते हैं और क्वालिटी टाइम बिताते हैं। दोनों ही बच्ची के साथ कई भावुक पल बिताते हैं और सोचते हैं कि अगर लोग बड़ा दिल करके बच्चों को गोद लेना शुरू कर दें तो कितने बच्चों का जीवन सुधर जाए। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल बड़े हादसे का शिकार होती है। शो में बड़ा ट्विस्ट ये सामने आएगा कि किंजल अपने होने वाले बच्चे को खो देगी और अनुपमा दादी नहीं बन पाएगे।

Next Story