
- Home
- /
- Top Stories
- /
- ज्योतिषी राजीव नारायण...
Top Stories
ज्योतिषी राजीव नारायण शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कैसे बनेंगे सीएम अखिलेश यादव और क्यों नहीं बनेंगे सीएम योगी!
Shiv Kumar Mishra
24 Jan 2022 11:17 AM IST

x
आचार्य राजीव नारायण शर्मा ज्योतिषी के साथ 'स्पेशल कवरेज न्यूज़' पर 23 जनवरी रविवार रात 9 बजे बड़ी बहस में बताया कि उत्तर प्रदेश ही नहीं इस चुनाव के अदुरान भारतीय जनता पार्टी के गृह नक्षत्र के मुताबिक़ बीजेपी को बड़ा झटका लगेगा.
उन्होंने कहा जो दिशा और गृह बीजेपी को नुकसान पहुंचा रहे है वहीँ गृह दशा योगी आदित्यनाथ की बनी हुई है. लिहाजा यूपी में उनका सीएम बनना बेहद मुश्किल काम है. वहीं अगर मायावती अखिलेश यादव और प्रियंका गाँधी को लेकर आपस में कम्पेरीजन किया जाय तो अखिलेश की दशा प्रभाव शाली है. लिहाजा यूपी का सीएम बनना तय माना जाय.
Next Story