Top Stories

बागेश्वर हादसा : 5 पर्यटकों की मौत 7 की हालत गंभीर, डीएम ने जाना घायलों का हाल, दो लोगों को एयर एंबुलेंस से भेजा हायर सेंटर

Shiv Kumar Mishra
28 Oct 2021 11:57 AM GMT
बागेश्वर हादसा : 5 पर्यटकों की मौत 7 की हालत गंभीर,  डीएम ने जाना घायलों का हाल, दो लोगों को एयर एंबुलेंस से भेजा हायर सेंटर
x

बागेश्वर- कपकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करौली के स्थान बैटॉप तोक के समीप फरसाली शामा मोटर मार्ग में टंपो ट्रेवलर वाहन आपस में टकराने से एक टंपो ट्रेवल 30 मीटर खाई में गिरने से उसमें सवार 5 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 7 व्यक्ति घायल हो गयी थे, जिनका हालचाल जानने जिलाधिकारी विनीत कुमार जिला चिकित्सालय पहुॅचे तथा घायल हुये व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि सड़क दुर्घटना मं घायल हुये 02 व्यक्तियों की हालत गम्भीर है जिनको उचित उपचार हेतु हायर सेंटर भेजने की आश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नागरिक उड्डयन विभाग उत्तराखण्ड से एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया तथा नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आज प्रात: ही एयर एम्बुलेंस भेजा गया जो डिग्री कालेज मैदान में उपलब्ध होकर गम्भीर रूप से घायल मधु काजीलाल पत्नी जगन मोय उम्र 55 वर्ष तथा जगन मोय पुत्र स्व0 श्री महादेव काजीलाल उम्र 66 वर्ष पश्चिम बंगाल को जिला चिकित्सालय बागेश्वर से उचित उपचार हेतु हायर सेंटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से अभिनाश स्टाफ नर्स को साथ में भेजा गया।

जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में घायल हुये व्यक्तियों का एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन, डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों का तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय में लाया गया, जहॉ पर घायलों का त्वरित उपचार कराया गया जिसके लिये उन्होंने सभी राहत, बचाव कार्य एवं उपचार में लगे सभी का हौसला अफजाही करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट कपकोट को जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो बिलम्बतया एक पक्ष के भीतर मजिस्ट्रीयल जॉच कराकर जॉच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।

डिग्री कालेज हैलीपेड पर उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, डॉ हरीश पोखरिया, कोतवाल डीआर वर्मा सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

मृतकों के शव किए परिजनों के सुपुर्द ,दो एंबुलेंस के माध्यम से बागेश्वर से भेजें

बागेश्वर- कपकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करौली के स्थान बैटॉप तोक के समीप फरसाली शामा मोटर मार्ग में टंपो ट्रेवलर वाहन आपस में टकराने से एक टंपो ट्रेवल 30 मीटर खाई में गिरने से उसमें सवार 05 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गयी जिसमें किशोर घटक पुत्र पार्वती चन्द्र उम्र 59 वर्ष, निवासी रानीगंज आसनसोल, सावोनी चक्रवर्ती पत्नी जादू नाथ उम्र 55 निवासी आसन सोल, सुबतो भट्टाचार्य पुत्र सुशील भट्टार्चा उम्र 61 निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान, चन्द्रना खान पत्नी टीपू खान उर्फ समोज 64 निवासी रानीगंज आसनसोल, तथा रूना भट्टाचार्य पत्नी सुबतो भट्टाचार्य उम्र 56 वर्ष निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल के थे, जिनके शवो को पोस्मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बागेश्वर में लाया गया था।

जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में सभी मृतको का जिला चिकित्सालय में पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्यवाही तथा डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करने के उपरान्त सभी आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त मृतको के शवो को उनके परिजनों के सुपुर्द करते हुए दो एंबुलेंस के माध्यम से बागेश्वर से भेज दियें गये है।

Next Story