Begin typing your search...
महंत नरेंद्र गिरी के उत्तराधिकारी बलबीर गिरी को बनाया गया महंत, बाघंबरी मठ की संभाली गद्दी

शशांक मिश्रा;-
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी उनके शिष्य बलबीर गिरि का आज मंगलवार को पट्टाभिषेक किया गया। सन्यासियों की परंपरा अनुसार पंच परमेश्वरों ने वैदिक मंत्रों के बीच उनका अभिषेक किया। इस प्रक्रिया के बाद बाघंबरी मठ की कमान उनके हाथ में आ गयी।
अब वह महंत, बाघंबरी मठ कहलाएंगे। इससे पहले महंत नरेंद्र गिरी का षोडशी संस्कार बाघंबरी मठ में आस्था और श्रद्धा के साथ पूरा किया गया। इन दोनों कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से 13 अखाड़ों के प्रतिनिधी और अन्य साधु, महात्मा आए हुए हैं।
Next Story