Top Stories

गिरा नोटों से भरा बैंग, बैग में भरे थे लाखों रुपए

Shiv Kumar Mishra
23 Nov 2021 1:09 PM GMT
गिरा नोटों से भरा बैंग, बैग में भरे थे लाखों रुपए
x

फैसल खान

बिजनौर में व्यापारी को पड़ा मिला नोटों से भरा बैग। व्यापारी ने पेश की इंसानियत की मिसाल। नोटों से भरा बैग मालिक के किया हवाले। इंसानियत की मिसाल पेश करने से व्यापारी की हो रही नगर में जमकर प्रशंसा। नोटों से भरे बैग में थी लगभग 3 लाख से अधिक की रकम।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के चाहशीरी बी 22 का है जहां मार्बल दुकान के मालिक आबिद को दुकान के आस पास ही एक नोटों से भरा बैग पड़ा मिला था जिसको लेकर वह काफी परेशान हुआ और उसने आसपास के लोगों से और दूरदराज के लोगों से पूछताछ की तो पूछताछ में यह बैगगंज निवासी एक परचून की दुकान चलाने वाले नितिन नामक व्यक्ति का पाया गया बताया जाता है कि नितिन 1 दिन पहले बिजनौर में परचून की दुकान के सामान की पेमेंट करने आया था.

उसका बैग कहीं गिर गया आज मार्बल दुकान के मालिक आबिद द्वारा यह बैग नितिन को सौंप दिया गया। नोटों से भरे बैग में 3 लाख 14 हजार रूपये थे। जिसको लेकर नितिन ने आबिद को धन्यवाद किया है वही ईमानदारी की मिसाल पेश करने से आबिद कि नगर में जमकर प्रशंसा हो रही है।

Next Story