Top Stories

Bangladesh Violence: भारतीय उच्चायोग के 190 कर्मचारियों की वतन वापसी, एयर इंडिया की फ्लाइस से पहुंचे दिल्ली

Special Coverage Desk Editor
7 Aug 2024 11:44 AM IST
Bangladesh Violence: भारतीय उच्चायोग के 190 कर्मचारियों की वतन वापसी, एयर इंडिया की फ्लाइस से पहुंचे दिल्ली
x
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है. इस बीच भारतीय उच्चायोग के 190 कर्मचारी दिल्ली पहुंच गए हैं. एयर इंडिया का एक विशेष विमान इन कर्मचारियों को लेकर दिल्ली पहुंचा.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा के बीच अंतरिम सरकार के गठन की तैयारियां चल रही हैं. नई सरकार को चलाने की जिम्मेदारी नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को दी गई है. मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षशता में बंगा भवन में हुई एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया. वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने भी मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए स्वीकार कर लिया है. इस बैठक में रिजर्वेशन के खिलाफ प्रोटेस्ट का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता भी शामिल हुए. इसके अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी बैठक में पहुंचे.


इस बीच भारत ने ढाका स्थित अपने दूतावास के कर्मचारियों को वापस बुला लिया है. एयर इंडिया का एक विशेष विमान भारतीय उच्चायोग के 190 कर्मचारियों को लेकर बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचा. हालांकि दूतावास के करीब 30 कर्मचारी अभी भी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौजूद हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story