Top Stories

Bank Holiday: दशहरा पर लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Special Coverage Desk Editor
8 Oct 2024 2:20 PM IST
Bank Holiday: दशहरा पर लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट
x
Bank Holidays On Dussehra: त्योहारी सीजन में छुट्टियों की काफी भरमार होती है. इसलिए ही जैसे ही अक्तूबर शुरू होता है सभी सरकारी गैस सरकारी संस्थानों के लोग छुट्टियों की प्लानिंग करने लगते हैं. लेकिन कई बार ज्यादा छुट्टियां लोगों के काम भी लटका देती हैं.

Bank Holidays On Dussehra: त्योहारी सीजन में छुट्टियों की काफी भरमार होती है. इसलिए ही जैसे ही अक्तूबर शुरू होता है सभी सरकारी गैस सरकारी संस्थानों के लोग छुट्टियों की प्लानिंग करने लगते हैं. लेकिन कई बार ज्यादा छुट्टियां लोगों के काम भी लटका देती हैं. आपको बता दें कि इस बार 12 अक्तूबर को विजय दशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार के अवसर पर लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार कई राज्यों में लगातार तीन से चार दिन बैंक बंद रहने की खबर है. हालांकि बैंक छुट्टियां क्षेत्रवार होती हैं. इसलिए पूरे देश में ज्यादा असर नहीं होता है...

यहां चार दिन तक रहेंगे बैंक बंद

त्रिपुरा, असम, बंगाल राज्य में बैंक 10, 11, 12 और 13 अक्टूबर को बंद रहेंगे. सिक्किम में बैंक 11, 12, 13, 14 अक्टूबर को बंद रहेंगे.

स्कूलों की भी छुट्टी

छत्तीसगढ़ राज्य के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, स्कूलों में दशहरा के अवसर पर 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिनों की छुट्टी रहेगी. इसके पहले और इसके बाद रविवार पड़ रहा है. यानि कुल 8 दिनों तक दशहरा पर स्कूल नहीं खुलेंगे. इसके अलावा, दीपावली के अवसर पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिनों की छुट्टी दी जाएगी. इस छुट्टी के भी आगे और पीछे रविवार है. इसका मतलब है कि इस पर्व में भी 8 दिन बच्चे परिवार के साथ इंज्वाय कर सकेंगे. इसलिए स्टूडेंट्स और स्कूल कर्मचारी आराम से छुट्टी पर घूमने का भी प्लान बना सकते हैं...

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story