Top Stories

Bank Holidays: अगस्त में सिर्फ 17 दिन खुलेंगे बैंक, रिजर्व बैंक ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

Special Coverage Desk Editor
29 July 2024 9:19 AM IST
Bank Holidays: अगस्त में सिर्फ 17 दिन खुलेंगे बैंक, रिजर्व बैंक ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
x
Bank Holidays: त्योहारी माह शुरू होने में सिर्फ 2 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सबके लिए ये जान लेना जरूरी है कि अगस्त माह में कुल 13 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.

Bank Holidays: त्योहारी माह शुरू होने में सिर्फ 2 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सबके लिए ये जान लेना जरूरी है कि अगस्त माह में कुल 13 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसलिए किसी भी जरूरी काम की प्लानिंग से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना आवश्यक है. क्योंकि अगस्त में रिजर्व बैंक ने कुल 14 छुट्टियां निर्धारित की हैं. जिसके चलते आपका काम प्रभावित हो सकता है. हालांकि आजकल बैंक संबंधी सारे काम ऑनलाइन मोड़ में हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ऐसे काम हैं. जिन्हें बिना बैंक जाए नहीं निपटाया जा सकता.

क्षेत्रवार होती हैं छुट्टियां

आपको बता दें कि बैंकों की सभी छुट्टियां पूरे देश में लागू नहीं होती. कई छुट्टियां ऐसी होती हैं जो अलग-अलग राज्य में उसके हिसाब से ही डिसाइड की जाती है. इसलिए बिना छुट्टी की लिस्ट देखे ये कहना मुश्किल होता है कि किस छुट्टी का असर उसके क्षेत्र पर हो रहा है. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

अगस्त में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

  • 3 अगस्त- केर पूजा- अगरतला राज्य में बैंक बंद रहेंगे.
  • 4 अगस्त- रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
  • 8 अगस्त- टेंडोंग लो रम फात- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार.
  • 11 अगस्त- रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
  • 13 अगस्त-देशभक्त दिवस- मणिपुर में बैंक बंद हैं.
  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष (शहंशाही)- भारत में सभी बैंक बंद हैं.
  • 18 अगस्त-रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
  • 19 अगस्त- रक्षा बंधन/झूलाना पूर्णिमा/बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन- त्रिपुरा, गुजरात में बैंक बंद हैं , उड़ीसा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश
  • 20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती.
  • 24 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार.
  • 25 अगस्त- रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
  • 26 अगस्त- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/कृष्ण जयंती है. ऐसे में गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बंद हैं.
Next Story