Top Stories

Bank & Share Market Bakrid Holiday: बैंक से लेकर शेयर बाजार तक आज रहेंगे बंद, ये है कारण

Special Coverage Desk Editor
17 Jun 2024 1:23 PM IST
Bank & Share Market Bakrid Holiday: बैंक से लेकर शेयर बाजार तक आज रहेंगे बंद, ये है कारण
x
Bank & Share Market Bakrid Holiday: इस बार सोमवार को यानि आज बकरा ईद मनाई जा रही है. जिसके चलते देशभर में बैंकों व शेयर मार्केट की छुट्टी की गई है. यानि आज बैंकों के साथ शेयर मार्केट भी नहीं खुलेगा. इसके अलावा सभी सरकारी दफ्तरों की छुट्टी की गई है.

Bank & Share Market Bakrid Holiday: इस बार सोमवार को यानि आज बकरा ईद मनाई जा रही है. जिसके चलते देशभर में बैंकों व शेयर मार्केट की छुट्टी की गई है. यानि आज बैंकों के साथ शेयर मार्केट भी नहीं खुलेगा. इसके अलावा सभी सरकारी दफ्तरों की छुट्टी की गई है. हालांकि प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों का कोई अवकाश नहीं है. किसी-किसी कंपनी में ही छुट्टी निर्धारित की गई है. हालांकि बैंक बंद होने से ज्यादा असर ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा. क्योंकि ऑनलाइन बैंकिंग 24 घंटे खुली रहेगी. ग्राहक कभी भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. हालांकि 18 जून यानि मंगववार को भी कुछ राज्यों में बैंक बंद होने की खबर आ रही है...

आज इन राज्यों के बैंक रहेंगे बंद

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले ईद उल अजाह की छुट्टी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. जिसमें बताया गया था कि सोमवार 17 जून 2024 को देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. इनमें अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम राज्य शामिल हैं. साथ ही शेयर मार्केट की बात करें तो वह तो पूरे देश में एक साथ ही खुलता व बंद होता है..

जून में आगे इन तारीखों को बंद रहने वाले हैं बैंक

आपको बता दें किं जम्मू कश्मीर में दो दिनों तक ईद का त्योहार मनाया जाता है. इसलिए 18 जून 2024 को भी जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. 22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंकों बंद रहेंगे. 23 जून 2024- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे. 30 जून 2024- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बैंक बंद होने का असर आजकल ज्यादा नहीं पड़ता है. क्योंकि बैंक संबंधी ज्यादातर काम ऑनलाइन ही संपन्न हो जाता है..

Next Story