
Bhagwant Mann Wedding Today: भगवंत मान बनेंगे आज दूल्हा, ब्याहकर लाएंगे डॉक्टर गुरप्रीत को, जानिए शादी से जुड़ी पल-पल की खबर...

Bhagwant Mann Wedding Today: Bhagwant Mann Wedding Today: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज पूरे विधि-विधान से शादी करने जा रहे हैं. भगवंत मान आज दूसरी बार दूल्हा बनेंगे और अपनी दुल्हन डॉक्टर गुरप्रीत कौर को ब्याहकर अपने घर लाएंगे. मान और गुरप्रीत की आज चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस में सादे समारोह में शादी होगी. बताया जा रहा है कि भगवंत मान के एक करीबी परिवार में ही यह शादी होने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस शादी में बहुत ही खास लोग शामिल होंगे.
बेहद करीबी हैं मान की होने वाली पत्नी-गुरप्रीत कौर
भगवंत मान की होने वाली पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के बारे में बताया जा रहा है कि वह मान के परिवार की बेहद करीबी हैं और काफी लंबे समय से भगवंत मान और उनकी होने वाली पत्नी एक दूसरे को जानते हैं. भगवंत मान की मां भी डॉक्टर गुरप्रीत को पसंद करती हैं.
गुरुवार को यह शादी बहुत ही लो प्रोफाइल तरीके से हो रही है. मान की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपने परिवार के साथ शामिल होने पहुंचेंगे. शादी के कार्यक्रम को बेहद निजी रखा गया है. इसमें खास दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. भगवंत मान की मां शादी की तैयारियों के लिए पहले ही चंडीगढ़ में सीएम आवास पहुंच चुकी हैं. वह संगरूर में अपने गांव सतौज में रहती हैं. Also Read - Top 10 News 7th July: आज वाराणसी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, पंजाब के सीएम भगवंत मान आज दूसरी बार बनेंगे दुल्हा
भगवंत मान की शादी की तैयारियों का जिम्मा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघव चड्ढा के हाथ है और आज सुबह ही राघव चड्ढा चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. भगवंत मान 2014 में संगरूर लोकसभा चुनाव के दौरान मान की पहली पत्नी इंद्रजीत ने भी उनके लिए चुनाव प्रचार किया था और मान जीतकर सांसद चुने गए थे. लेकिन 2016 में दोनों के बीच विवाद के बाद तलाक हो गया था. भगवंत मान ने तब कहा था कि उन्हें पंजाब और परिवार में एक को चुनना था, इसलिए उन्होंने पंजाब को चुना. बता दें कि भगवंत मान का अपनी पत्नी से छह साल पहले तलाक हो चुका है और उनके दो बच्चे हैं. भगवंत मान की पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं.




