Top Stories

हेसाग में कल्याणी देवी के छठीं पुण्यतिथि पर भजन कार्यक्रम

सुजीत गुप्ता
5 Oct 2021 12:13 PM GMT
हेसाग में कल्याणी देवी के छठीं पुण्यतिथि पर भजन कार्यक्रम
x

रांची ।रांची की कवयित्री सीमा चंद्रिका तिवारी के माताजी स्वर्गीय कल्याणी देवी के छठीं पुण्यतिथि पर उनके आवास रांची के हटिया (हेसाग ) में भजन कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक सदानंद सिंह यादव ने भगवान की आराधना करते हुए 'मेरा जीवन तेरे हवाले, प्रभु इसे पग-पग तू ही संभाले ।की प्रस्तुति दी। उन्होंने ईश्वर को स्मरण करते हुए गाया कि - 'मुझे दास बना कर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में'।

उसके बाद बाल कलाकार शांभवी ने गणेश वंदना- गाइए गणपति जगवंदन गाकर कार्यक्रम को भक्ति मय बना दी। इस अवसर पर सीमा चंद्रिका तिवारी ने कहा कि मां का स्थान सर्वोपरि है। मां एक बगीचे की फूल है जो पूरे बगीचे को सुगंधित बना देती है। एक पुत्री के लिए अपनी मां की पुण्यतिथि का दिन बहुत भावुक होता है, और स्वर्गीय कल्याणी देवी जी तो पूरे समाज की थाती थी उनका कर्म योगी, सेवाभावी' धीर -गंभीर व्यक्तित्व समाज के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगी। मां मेरी आदर्श है और मैं जीवन में हर पल उनकी प्रेरणादायी स्मृतियों से सीखने की कोशिश करती हूं। उन्हें प्रणाम तथा शत-शत सादर नमन। इस अवसर पर डॉक्टर शिशिर सोमवंशी,संगीता यादव एवं तान्या ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Next Story