सिंघु बॉर्डर से बड़ी खबर : निहंग सरबजीत हुआ गिरफ्तार, कल हुआ कोर्ट में पेश
निहंग सरबजीत ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सरेंडर कर दिया है.

दिल्ली के सिंघू बोर्डर पर एक व्यक्ति की जघन्य हत्या से दिल दहल गया. अभी अभी सिंघू बोर्डर से एक बड़ी खबर आ रही है. जिसके मुताबिक अभी निहंग सरबजीत ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सरेंडर कर दिया है . पुलिस निहंग सरबजीत को हिरासत में लेकर पूंछ तांछ करेगी.
लखबीर मर्डर केस में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया, हिरासत में लिए गए आदमी का नाम सरबजीत है.
सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के लिए बने मंच के पास हुई दलित शख्स की हत्या के मामले में एक निहंग ने शुक्रवार शाम को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. निहंग सरवजीत सिंह ने दावा किया कि उसने ही हत्या की थी. पुलिस निहंग को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी, जिससे पहले उसका मेडिकल करवाया जाएगा.
इस घटना पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि "हत्या हुई है, गलत है, नहीं होनी चाहिए. कानून अपना काम करेगा,". जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही पर कोई किसान नेता कुछ नहीं बोलेगा. यह तो जघन्य हत्या है.
किसान नेता शिवकुमार कक्काजी ने कहा किपुलिस जाँच कर रही है लेकिन 11 महीने में कटघरे में खड़ा नहीं कर पाई है. इस घटना से किसान आंदोलन का कोई लेना देना नहीं है.
बता दें कि आज सवेरे सिंघू बोर्डर पर किसान आंदोलन स्थल पर एक युवक का छत विक्षत शव रेलिंग से लटका मिला था.