Top Stories

भोले भाले किसानों से बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले कुख्यात शातिर गिरोह का भण्डाफोड़, सरग़ना समेत चार 15 मोटरसाइकिलों समेत धरे

Shiv Kumar Mishra
8 Oct 2021 4:27 PM IST
भोले भाले किसानों से बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले कुख्यात शातिर गिरोह का भण्डाफोड़, सरग़ना समेत चार 15 मोटरसाइकिलों समेत धरे
x
हरदोई पुलिस की बड़ी कामयाबी

हरदोई टॉप ब्रेकिंग न्यूज: एडीजी/डीजी ज़ोन लखनऊ के मार्गदर्शन में हरदोई पुलिस ने बहुत बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने भोले भाले किसानों से बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले कुख्यात शातिर गिरोह का भाण्डाफोड़ किया जिसमें सरग़ना समेत 4 धरे गए है. जिनके कब्जे से 15 मोटरसाइकिलों को पुलिस टीम ने बरामद किया है.

थाना कोतवाली शहर, हरदोई पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. यह गैंग भोले-भाले किसानों को फँसाकर किसान योजना में लाभ दिलाने के बहाने उनके कागजात लेकर लोन पर मोटरसाइकिलें निकलवाता था.

-गैंग का सरगना अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे दामों पर मोटरसाइकिलें बेच देता था

-इस गैंग के कब्जे से धाोखाधड़ी कर लोन पर निकाली गईं कुल 15 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं

-गैंग के सरगना सन्तोष पुत्र मिश्रीलाल नि0 ग्राम कल्याणी थाना पिहानी हरदोई सहित 4 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार किये गये.

-गैंग के सरगना सहित चारों बदमाशो को गिरफ़्तार कर भेजा जा रहा है जेल। भोले भाले किसानों को मिलेगी बहुत बड़ी राहत

एसएसपी हरदोई अजय कुमार नेइस बड़ी कार्यवाही देने वाली अपनी तेज़ तर्रार टीम को ₹ 20,000/- का नक़द ईनाम दिया है. एसपी ने कहा कि अपराध नाम की चीज बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिले में कानून व्यवस्था का राज कायम करना उनकी प्राथमिकता है.

Next Story