Top Stories

सहरानपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, रंगदारी मांगने वाले तीन शातिर अभियुक्त पकड़े

Shiv Kumar Mishra
31 Oct 2021 3:24 AM GMT
सहरानपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, रंगदारी मांगने वाले तीन शातिर अभियुक्त पकड़े
x

सहारनपुर: जिले में नवागंतुक पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने आपराधियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. उन्होंने शनिवार को रंगदारी मांगने वाले तिन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. साथ ही जिले में संदेश दिया है कि इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि थाना सरसावा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मोहल्ला कास्सावान कस्बा व थाना सरसावा, सहारनपुर के रहने वाले अशोक कुमार महेंदु से इंटरनेट कालिंग के माध्यम से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले 3 शातिर अभियुक्तों को बाद पुलिस मुठभेड़ मोबाइल, मोटर साइकिल व अवैध असलहा/कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है. इन्होने अपना जुर्म कबूल कर लिया है इन्हें अब जेल भेजा जा रहा ही और अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही का जा रही है.

आकाश तोमर ने कहा कि जिले में अपराधिक गतिविधयों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी. जिले में कानून व्यवस्था का पालन कराना भी उनकी प्राथमिकता में है. महिला सुरक्षा पर विशेष जोर रहेगा. दीपावली का त्यौहार है लिहाजा बेंक, एटीएम समेत भीड़ भाड़ भरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी.



Next Story