Top Stories

बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को मिली Y प्लस की सिक्योरिटी, आजम खान के गढ़ में लगाया था सेंध

Sonali kesarwani
29 Aug 2023 10:52 AM GMT
BJP MLA Akash Saxena got Y plus security
x

बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना।

बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

UP News: आजम खान का किला ध्वस्त करने वाले आकाश को अब केंद्र सरकार ने तोहफा दिया है। सपा नेता आजम खान के धुरविरोधी और भाजपा के रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे। बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना की केंद्र सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। अब विधायक उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ कमांडो के सुरक्षा घेरे में चलेंगे। जिसके चलते अब उन्हे यूपी पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की प्‍लाटून सुरक्षा मिलेगी। प्‍लाटून में 18 जवान शामिल होते हैं।

आकाश सक्सेना अब रामपुर शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इन्होने आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए हैं। इनमें सबसे अहम आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड बनवाने के मामले हैं।

रामपुर सीट पर पहली बार खिला कमल

रामपुर सीट आजम खान का हमेशा से एकतरफा जीत होती थी। उन्हें चुनाव में हराना मुश्किल माना जाता था, लेकिन दिसंबर 2022 में हुए उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना जीत गए और शहर विधानसभा सीट पर पहली बार कमल खिला। ऐसे मे उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई जिसे कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई।

Also Read: लोकसभा चुनाव जीतने के लिए दोबारा गोधरा कांड करा सकती है बीजेपी-संजय राउत

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story