Top Stories

मुलायम के खासमखास दो लोगों को बीजेपी ने एमएलसी का टिकिट देकर किया हैरान

Shiv Kumar Mishra
19 March 2022 7:16 PM IST
मुलायम के खासमखास दो लोगों को बीजेपी ने एमएलसी का टिकिट देकर किया हैरान
x

गौतमबुध नगर: बीजेपी ने ग्रेटर नोएडा के नरेंद्र भाटी को अपना एमएलसी प्रत्याशी बनाया है। नरेंद्र भाटी का रिश्ता बहुत लंबे समय तक समाजवादी पार्टी से था उन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी और विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ काम किया था।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी ने उनके काम को देखते हुए उन्हें एम एल सी प्रत्यासी बनाया है। उन्होंने बताया कि ये भ्रम था की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुत नुकसान होगा। लेकिन सीटो को देखकर सबको पता चल गया कि जनता क्या चाहती है।

उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने सपा छोड़कर जब बीजेपी ज्वाइन की तो उन्होंने पार्टी के साथ मिलकर काम किया और रिजल्ट सबके सामने है। इसलिए हर वर्ग का और हर पार्टी का व्यक्ति उनके साथ है क्योंकि वह आम आदमी की राजनीति करते हैं किसानों का साथ देते हैं और गलत कामों के खिलाफ खड़े रहते है।

वहीं दूसरी टिकिट मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय निकाय पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमेश बाबू यादव के बेटे और एटा सदर से पूर्व सपा विधायक रहे आशीष कुमार आशू को टिकिट देकर अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है। अभी हाल ही में विधानसभा चुनाव मे एटा से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत कायम की है।

आशीष यादव 2012 मे एटा सदर से विधायक रहे। उसके बाद उनको सपा ने टिकिट नहीं दिया जबकि उनके ही धूर विरोधी रहे जुगेंद्र यादव को टिकिट दोनों बार दिया। आशीष को कभी सपा मे ही रहे बाबू हरनाथ सिंह यादव ने टिकिट दिलाने मे अहम भूमिका निभाई है । चूंकि रामेश्वर यादव और जुगेंद्र यादव ने हरनाथ सिंह यादव को एमएलसी का चुनाव हरवा दिया उसके बाद बीजेपी के बदले हुए स्वरूप मे हरनाथ सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया। चूंकि हरनाथ सिंह आरएसएस के पहले भी बड़े नेता रहे थे इस समय राज्यसभा सदस्य है।

Next Story