
- Home
- /
- Top Stories
- /
- BMW Case: हादसे से 4...
BMW Case: हादसे से 4 घंटे पहले मिहिर ने जमकर पी थी शराब, बार बिल में सामने आया पूरा सच

बीएमडब्लू हिट एंड रन मामले में जांच जारी है. इस हादसे में मुख्य आरोपी माने जा रहे मिहिर शाह को पुलिस ने मंगलवार को को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि आरोपी ने दोस्तों संग मिलकर शराब पी थी. रविवार को हिए सड़क हादसे में स्कूटी सवार 45 वर्षीय कावेरी नखवा की मौत हो गई थी. वहीं घटनास्थल से कार सवार फरार हो गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि पीर्ट में मिहिर और उसके दोस्तों ने मिलकर 12 लार्ज पैग का सेवन किया था. 44 पैग व्हिस्की लिए थे. इसकी जानकारी मिहिर से मिले बिल से समाने आई है. बताया जा रहा है कि देर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट मिहिर बार से निकले थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा सुबह 5 बजे के वक्त हुआ था. यानि कि उस समय मिहिर नशे में था. इस घटना को लेकर बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. खास बात है कि मिहिर की उम्र 25 साल नहीं है. उसे बार में हार्ड लिकर दी गई थी. ये कानूनन जुर्म है. ऐसे में ये बार की जिम्मेदारी थी कि वह उसे शराब न परोसता.
पुलिस हिरासत में 16 जुलाई तक भेजा
मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को हिरासत में भेजा है. वह 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेगा. वहीं सत्तारूढ़ शिवसेना ने उसके पिता राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पर्टी से हटा दिया. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बार पर कार्रवाई करते हुए उसके अवैध निर्माण को गिरा दिया है. टीम आज सुबह वाइस-ग्लोबल तापस बार पहुंची. उसके अंदर किए गए अनधिकृत निर्माण और बदलावों को गिरा दिया गया. भूतल पर करीब 1500 वर्ग फुट अन्य जगह पर लोहे के शेड लगाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. राज्य आबकारी विभाग ने पहले बार को सील कर दिया था.