उत्तर प्रदेश

चाकुओं से वार कर युवक का बेरहमी से कत्ल

Shiv Kumar Mishra
25 Sept 2021 8:04 AM IST
चाकुओं से वार कर युवक का बेरहमी से कत्ल
x
4 घंटे पहले हमला को पुलिस ने गंभीरता से लेकर आरोपियों को कर लिया होता गिरफ्तार तो बच जाती नितिन की जान

कौशाम्बी: पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में गुरुवार रात लगभग 8:30 बजे एक युवक को फोन कर घर से बुला कर हमलावरों ने लगातार बड़ी बेरहमी से चाकुओं से वार कर दिया युवक की चीख-पुकार सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए लेकिन बीच बचाव करने का साहस कस्बा वासी नहीं कर सके चाकुओं के लगातार प्रहार से लहूलुहान युवक तड़पकर जमीन पर गिर पड़ा युवक की मौत समझ कर हमलावर फरार हो गए हैं हमलावर दो की संख्या में बताए जाते हैं.

हमले के बाद युवक को परिजन चिकित्सक के यहां ले गए जहां युवक की मौत की चिकित्सक ने पुष्टि कर दी है बस्ती के बीच दर्जनों लोगों की मौजूदगी में बड़ी बेरहमी से हमलावरों ने एक युवक की हत्या कर दी मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर कस्बा वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार की शाम लगभग 8:30 बजे नितिन उर्फ़ छोटू उम्र लागभग 28 वर्ष पुत्र श्री राम केशरवानी निवासी मनौरी बाजार अपने घर पर मौजूद था इसी बीच उसके मोबाइल फोन पर बात करने के बाद दो युवकों ने उसे घर के पीछे वाली सड़क पर बुलाया युवकों से बात करने के बाद नितिन जैसे ही घर के पीछे की सड़क पर पहुंचा वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया नितिन कुछ समझ पाता इसके पहले ही उस पर दर्जनों वार कर दिए गए चीख पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी बाहर निकल आए लेकिन हमलावरों को रोकने का साहस कोई नहीं कर सका चाकुओं के प्रहार से लहूलुहान नितिन सड़क पर गिर पड़ा और तड़पने लगा.

मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से हमलावर फरार हो गए हैं नितिन को लेकर परिजन चिकित्सक के पास पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी है घटना के 4 घंटे पूर्व भी नितिन को सुनील कौशल उर्फ लाम्बा व मंगल पुत्र बचानी साहू ने मारपीट किया था लेकिन इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की थी चार घंटे पहले नितिन पर हुए हमले को पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो शायद दुबारा उस पर हमला करने की जुर्रत हमलावर नहीं करते हमले के पीछे बताया जाता है कि नितिन कुमार ने सुनील कुमार और मंगल को उधार रुपए दिए थे बकायेदारों से नितिन रुपये वापस चाहता था रुपए ना देना पड़े इसीलिए नितिन पर चाकुओं से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है घटना के बाद से मनौरी बाजार में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है.

राकेश केसरवानी पत्रकार

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story