Top Stories

ग्रेटर नोएडा में बसपा नेता के बेटे की दिनदहाड़े हत्या

Shiv Kumar Mishra
11 Feb 2022 6:39 PM IST
ग्रेटर नोएडा में बसपा नेता के बेटे की दिनदहाड़े हत्या
x

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े युवक की हत्या कर दी गई है। बहुजन समाज पार्टी के नेता हरगोविंद सिंह भाटी के बेटे राहुल का शव ग्रेटर नोएडा के बाहर जंगल में पड़ा मिला है। सिर में चोट के निशान बताए जा रहे हैं। हत्यारे शव को जुनपत गांव के पास जंगल में फेंककर फरार हो गए हैं। परिवार ने पुलिस को बताया कि राहुल सुबह 10 बजे घर के काम से मोटरसाइकिल से गया था। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। भारी पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया है। घटना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की है। पुलिस को लावारिस हालत में दादरी फाटक के पास राहुल की मोटरसाइकिल पड़ी मिली है।

इस घटना के बारे में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को इस बात की जानकारी आसपास से गुजर रहे लोगों ने दी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 और सूरजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करके जांच शुरू की। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई, लेकिन अभी तक कोई भी अहम जानकारी पुलिस को हाथ नहीं लगी है। राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटनास्थल सूरजपुर कोतवाली के दायरे में है। पुलिस मौके पर है और छानबीन में जुटी है। आसपास से गुजर रहे लोगों से पूछताछ की गई है। अभी मामले को लेकर परिजनों की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस हत्यारों और हत्या की वजह पता लगाने में जुटी है। पल्ला गांव के लोगों का कहना है कि राहुल बेहद मिलनसार और अच्छे स्वभाव का युवक था। उसकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मामला लेन-देन का हो सकता है।

Next Story