Top Stories

Budget 2024: किराए पर दिया है मकान तो हो जाएं सावधान, बजट में हुआ ये अहम ऐलान

Special Coverage Desk Editor
24 July 2024 3:48 PM IST
Budget 2024: किराए पर दिया है मकान तो हो जाएं सावधान, बजट में हुआ ये अहम ऐलान
x
Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को पेश हो गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान कई अहम घोषणाएं कीं. युवाओं के लिए रोजगार से लेकर महिलाओं के कल्याण के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण ऐलान किए गए.

Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को पेश हो गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान कई अहम घोषणाएं कीं. युवाओं के लिए रोजगार से लेकर महिलाओं के कल्याण के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण ऐलान किए गए. इसके साथ ही टैक्स पेयर्स के लिए भी इस बजट में राहत थी तो हेल्थ से लेकर रक्षा बजट तक में भी बहुत कुछ था. लेकिन इन सबके बीच रियल ऐस्टेट खास तौर पर जो लोग अपने मकान किराए पर देते हैं उनके लिए अहम घोषणा थी. आप भी अगर अपना मकान किराए पर दे रहे हैं तो जान लें कि वित्त मंत्री ने बजट में ऐसे मकान मालिकों के लिए क्या कहा है.


किराए पर मकान और फ्लैट वाले ध्यान दें

जो लोग अपने मकान या फ्लैट किराए पर देते हैं उनको लेकर बजट 2024-25 में एक नया नियम आया है. इस नियम की जानकारी खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. रेंट पर मकान या फ्लैट देने वालों के लिए बजट में नया प्रावधान आया है. इसके तहत ऐसे लोगों को अपनी आय को हाउसिंग प्रॉपर्टी से होने वाली इनकम के तौर पर दिखाना होगा.

ये काम नहीं कर पाएंगे हाउस ओनर

अगर आप भी घर के मालिक हैं और उसे किराए पर दे रखा है तो आप इससे होने वाली आय को बिजनेस से होने वाली आय के रूप में नहीं दिखा पाएंगे. इसके लिए उन्हें अलग से हाउसिंग इनकम बताना होगी. दरअसल फाइनेंस मिनिस्टर ने बजट भाषण के दौरान एक अहम टैक्स संशोधन किया. इसके तहत आवासीय संपत्ति को किराए पर देने से होने वाली आय को व्यापारिक आय या फिर किसी पेशे से होने वाली आय के रूप में घोषित नहीं किया जा सकेगा. बल्कि इसके लिए गृह संपत्ति से आय के रूप में इसे बताना होगा.

क्यों लिया गया ये फैसला

सरकार के मुताबिक कई बार अपना घर और फ्लैट किराए पर देने वाले इसे बिजनेस से होने वाली आय के रूप में दिखाते हैं और ऐसे में इसके रख रखाव या टूट-फूट जैसे एक्सपेंडिचर दिखाकर उतना टैक्स नहीं देते जितना भरा जाना चाहिए. यानी टैक्स की एक तरह के चोरी होती है. इससे बचने के लिए वित्त मंत्री ने इस रेंट पर दिए जाने वाले मकान और फ्लैट ओनर्स के लिए महत्वपूर्ण नियम लागू किया है.

इस नियम को लागू करने के लिए केंद्र सरकार धारा 28 में संशोधन करेगी. इसके साथ ही करदाता किराए से होने वाली आय को व्यापारिक आय के तौर पर नहीं बता पाएंगे. ऐसे में उन लोगों की टैक्स देनदारी बढ़ जाएगी जो बिजनेस इनकर बताकर टैक्स बचा रहे थे.

कब लागू होगा नया नियम

बजट में हुई घोषणा के तहत यह नया नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा. वित्त मंत्रालय के मुताबिक यह नियम ऐसे करदाताओं को गलत आय के नाम प कम टैक्स भरने से रोकेगा.

Next Story