
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Budget 2024: पहली बार...
Budget 2024: पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, जानें PF को लेकर क्या किए बदलाव

Budget 2024: पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने बजट में ऐलान किया कि पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को अतिरिक्त PF की सुविधा मिलेगी. इस निर्णय के तहत स्कीम से 30 लाख नए कर्मचारियों को लाभ होगा. वर्क फोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने में सरकार का जोर रहेगा. सरकार एक लाख की सैलरी पर तीन हजार का अतिरिक्त पीएफ (Provident Fund) देगी. गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने बजटीय भाषण के दौरान कहा कि बजट में मिडिल क्लास, रोजगार पर पूरा फोकस है. उन्होंने कहा, आने वाले 5 सालों में रोजगार को बढ़ाने पर सरकार 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च करेगी. इसके साथ ही 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए पैकेज पर जोर होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा और स्किल बढ़ाने को लेकर वह 4.8 लाख करोड़ रुपये का खर्च करेगी.
अतिरिक्त प्रोविडेंट फंड मिलेगा
वित्त मंत्री ने नौकरी करने वालों को तोहफा देते हुए कहा कि पहली बार नौकरी पाने वालों को अतिरिक्त PF देने की योजना है. सरकार के मुताबिक इस योजना से 30 लाख नए कर्मचारियों को लाभ होने वाला है. वर्क फोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर सरकार जोर देगी.
कम वेतन वालों को फायदा
बजटीय भाषण में वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि सालाना 1 लाख रुपये से कम वेतन वालों को DBT( Direct Benefit Transfer) की सुविधा मिलेगी. इसके साथ 20 लाख युवा PM योजना के तहत स्किल्ड होने वाले हैं. सरकार अगले 5 वर्षों में 20 लाख युवा को हुनरमंद बनाएगी.
स्किल लोन दिया जाएगा
वित्त मंत्री ने छात्रों का खास ख्याल रखा है. उन्हें मॉडल स्किल लोन मिलेगा. छात्रों को 7.5 लाख का मॉडल स्किल लोन प्राप्त होगा. मॉडल स्किल लोन से 25 हजार छात्रों को लाभ होने वाला है. 5 वर्ष में 20 लाख युवाओं को स्किल्ड बनाने की प्रक्रिया होगी. उच्च शिक्षा को लेकर 10 लाख तक कर्ज दिया जाएगा.