Top Stories

Budget 2024: मोदी सरकार ने बजट में एक करोड़ युवाओं को दिया तोहफा, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Special Coverage Desk Editor
24 July 2024 4:02 PM IST
Budget 2024: मोदी सरकार ने बजट में एक करोड़ युवाओं को दिया तोहफा, जानें कैसे मिलेगा लाभ
x
PM Internship Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में युवाओं के लिए चार स्कीम की घोषणा की है. इन स्कीम के तहत युवाओं को न सिर्फ आर्थिक लाभ होगा बल्कि उनके भविष्य के लिए भी मजबूत बुनियाद रखी जाएगी. इसमें इंटर्नशिप स्कीम भी शामिल है.

PM Internship Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को पेश कर दिया. इस बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए एक स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम में देशभर के एक करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा. दरअसल, इस स्कीम के तहत 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराई जाएगी. जिसके लिए उन्हें हर महीने करीब 5 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. इस योजना के तहत युवाओं को देशभर में 500 से ज्यादा बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा.

मोदी सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए इस स्कीम के तहत 1000 से ज्यादा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अपग्रेड किए जांगे. इस स्कीम के तहत 25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स हर साल और 5 साल में एक करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा. जिससे वह अपने भविष्य के लिए तैयारी कर पाएंगे.


जानें किन्हें मिलेगा इस स्कीम का लाभ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का लाभ उन छात्रों को मिलेगा. जो पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे हैं. ऐसे स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप कराई जाएगी. इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स ने पढ़ाई पूरी कर ली है और वो किसी फील्ड में करियर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्हें भी इस स्कीम के तहत मनपसंद फील्ड सेलेक्ट करके कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा.

इस स्कीम के तहत 5000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. जबकि 6000 रुपये का वनटाइम असिस्टेंस अलाउंस भी युवाओं को दिया जाएगा. हालांकि इस स्कीम का लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच होगी और उन्हें नौकरी नहीं मिली है. ऐसे युवा ही इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकेंगे. इंटर्नशिप के लिए होने वाला खर्चा कंपनी उठाएगी. जबकि स्टाइपेंड का 10 प्रतिशत हिस्सा कंपनी अपने CSR फंड से देगी.

इन चार स्कीम की हुई घोषणा

जानकारी के मुताबिक पीएम पैकेज के तहत बजट में चार स्कीम की घोषणा की गई है. ये सभी स्कीम युवाओं के लिए शुरू की जाएंगी. इसमें एक स्कीम फर्स्ट टाइम एम्प्लॉयमेंट की है. इस स्कीम के तहत एक लाख रुपये तक की सैलरी होने पर उन युवाओं को करीब 15 हजार रुपये मिलेंगे, जो EPFO पोर्टल पर पहली बार रजिस्टर्ड हुए हैं. ये रकम उन्हें तीन बार में पांच-पांच हजार रुपये की किस्त में उनके खाते में पहुंचेगी. वहीं दूसरी स्कीम जॉब क्रिएशन इन मैन्युफैक्चरिंग की है, जो युवाओं को 4 साल तक इंसेंटिव देगा.

ये स्कीम मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से पहली बार जुड़े हैं. यह सेंटिव ईपीएफओ के आधार पर दी जाएगी. तीसरी स्कीम सपोर्ट टू एम्प्लॉयर की है, जिसका फायदा दो साल के लिए मिलेगा. इस स्कीम के तहत कर्मचारियों को 3 हजार रुपये महीना री-एम्बर्समेंट मिलेगा. हालांकि इस स्कीम का लाभ सिर्फ पीएफ कटवाने वाले कर्मचारियों को ही मिलेगा. जबकि चौथी स्कीम पार्टिसिपेशन ऑफ वुमेन इन वर्कफोर्स है, जिसके तहत महिलाओं के लिए स्किल प्रोगाम की शुरुआत की जाएगी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story