Top Stories

मध्यप्रदेश में भैंसे ने ली मालिक की जान, ग्रामीणों ने भैंसे को पांच गोलियां मारीं हुई मौत

Arun Mishra
26 Oct 2021 7:48 PM IST
मध्यप्रदेश में भैंसे ने ली मालिक की जान, ग्रामीणों ने भैंसे को पांच गोलियां मारीं हुई मौत
x
मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है

मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भैंसे ने अपने ही मालिक को सींग में फंसा लिया और उसे जमीन पर दे मारा जिससे मालिक की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने भैंसे को 5 गोलियां मारीं, जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई.

दरअसल, मंदसौर में पिछले कुछ दिनों से कमल सिंह का घर मे ही पाला हुआ भैंसा अचानक से बेहद उग्र हो गया था. घर के अलावा वो बाहर भी लोगों पर हमला करने लगा था. सुबह जब भैंसे का मालिक उसे पानी पिलाने उसके पास गया तो भैंसे ने मालिक पर हमला कर दिया. इस दौरान मालिक कमल भैंसे के सींग में फंस गया और भैंसे ने उसे ज़मीन पर पटकना शुरू कर दिया. भैंसे ने इतनी तेजी से हमला किया कि कोई कुछ समझता उससे पहले ही कमल की मौत हो गई और उसका शव सींग में फंसा रह गया.

इसके बाद ग्रामीणों ने 5 गोलियां मारीं तब कहीं जाकर भैंसा मरा और गांव वालों ने राहत की सांस ली. हैरानी की बात तो ये है कि जिस भैंसे ने अपने मालिक की जान ली उसे बेचने का सौदा भी 25 हज़ार रुपये में हो गया था, लेकिन मृतक मालिक कमल ने 25500 रुपये मांगे और सिर्फ 500 रुपये के चलते सौदा रद्द हो गया था.

सुवासरा थाना प्रभारी राकेश चौधरी ने बताया कि गांव वालों ने उन्हें सूचना दी थी कि एक भैंसा पागल हो गया है जिसने गांव के ही एक व्यक्ति कमल सिंह की जान ले ली है. यह भैंसा गांव वालों पर हमला भी कर रहा था. मजबूरी में उसे मारना पड़ा. भैंसे को गोली भी मारी गई थी जिसमें एक बंदूक मृतक के भाई दरबार सिंह की थी. मामले की जांच जारी है.

Next Story