Top Stories

बाइक खरीदें सिर्फ 20 हजार में, यहां मिल रही इतने में 80 Km की माइलेज वाली Hero HF Deluxe

Special Coverage Desk Editor
9 Feb 2023 6:05 PM IST
बाइक खरीदें सिर्फ 20 हजार में, यहां मिल रही इतने में 80 Km की माइलेज वाली Hero HF Deluxe
x
Hero HF Deluxe: भारतीय बाजार में आपको बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई बेहतरीन बाइक्स देखने को मिल जाएंगी। जिनमें से सबसे ज्यादा डिमांड बजट सेगमेंट की बाइक्स की होती है।

Hero HF Deluxe: भारतीय बाजार में आपको बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई बेहतरीन बाइक्स देखने को मिल जाएंगी। जिनमें से सबसे ज्यादा डिमांड बजट सेगमेंट की बाइक्स की होती है। देश के बजट सेगमेंट तू व्हीलर्स में हीरो की बाइक एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) काफी लोकप्रिय है। इसके आकर्षक ग्राफिकल डिज़ाइन को लोग काफी पसंद करते हैं। यह बाइक वजन के मामले में बहुत हल्की है।

इसमें आपको दमदार इंजन मिलता है और यह बाइक ज्यादा माइलेज भी ऑफर करती है। इस बेहतरीन बाइक की बाजार में कीमत लगभग 75 हजार रखी गई है। लेकिन इसे ऑफर में बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस बाइक के पुराने मॉडल की बिक्री ऑनलाइन वेबसाइट पर महज 20,457 रुपये में हो रही है। आपको बता दें कि इन वेबसाइट्स पर वेरिफाइड यूज़र्स अपनी बाइक की बिक्री करते हैं। ऐसे में आप इन ऑनलाइन पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर ट्रस्ट भी कर सकते हैं।

2022 मॉडल इस बाइक पर carandbike वेबसाइट दे रही है ऑफर

Carandbike वेबसाइट हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक के 2022 मॉडल पर बेस्ट डील ऑफर कर रही है। इस बेस्ट कंडीशन वाली बाइक की कीमत यहाँ पर 20,457 तय की गई है। इस फर्स्ट ओनर बाइक को इसके ओनर ने मात्र 6,000 किलोमीटर की रेंज तक चलाया है। इस बाइक को खरीदने के लिए carandbike वेबसाइट पर आप विजिट कर सकते हैं और ओनर की डिटेल्स लेकर उससे बात कर सकते हैं। ओनर से बात करके इस बाइक पर मिल रहे डील को फाइनल किया जा सकता है। यहाँ सबसे जरूरी है कि किसी भी पुरानी गाड़ी को खरीदने से पहले उसके दस्तावेज को चेक कर लेना चाहिए।

Hero HF Deluxe का इंजन है दमदार

इस पॉपुलर बाइक में आपको 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 8.02 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस इंजन के साथ कंपनी 4 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक ARAI द्वारा प्रमाणित 83 किलोमीटर की रेंज तक चलने में सक्षम है।

Next Story