
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Canada Temple...
Canada Temple vandalised: कनाडा के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लिखे

Canada Temple vandalised: कनाडा में एक बार फिर खालिस्तानी समूह द्वारा हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। इस बार अलबर्टा राज्य की राजधानी एडमॉन्टन में तोड़फोड़ की गई। चरमपंथियों ने BAPS स्वामीनारायण मंदिर को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने मंदिर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लिखे। उन्होंने लिखा, "पीएम मोदी और एमपी आर्य हिंदू आतंकवादी हैं और कनाडा विरोधी हैं।" यहां एमपी आर्य चंद्रकांत आर्य को बताया जा रहा है, जो लिबरल पार्टी के नेता हैं।
विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जताई
घटना पर कनाडा में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने नाराजगी जताई है और एक पोस्ट में इसे हिंदू विरोधी बताते हुए बर्बरता की कड़ी निंदा की है। संगठन ने लिखा, 'VHP हिंदू विरोधी कार्य की निंदा करता है और हम कनाडा में सरकार के सभी स्तरों से आग्रह करते हैं कि वे हमारे देश में शांतिप्रिय हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाली बढ़ती चरमपंथी विचारधारा के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें।'
पहले भी सामने आई है ऐसी घटनाएं
कनाडा में यह पहली बार नहीं है, जब मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और उस पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हों। इस तरह के काम कनाडा में हमेशा खालिस्तान समर्थक करते आए हैं। इससे पहले खालिस्तान समर्थक सरे शहर, ग्रेटर टोरंटो और ब्रिटिश कोलंबिया में भी हिंदू विरोधी कृत्य कर चुके हैं। हालांकि, इस मामले पर कनाडा सरकार की कार्रवाई ढीली है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ाई हैं।