
- Home
- /
- Top Stories
- /
- न्यायालय के आदेश पर...
Top Stories
न्यायालय के आदेश पर मोरंग लदे ट्रक को लूटने का मामला दर्ज
Arun Mishra
8 Oct 2021 11:04 PM IST

x
फतेहपुर । हुसेनगंज पुलिस ने अदालती आदेश पर अज्ञात चार पहिया सवारों के खिलाफ मोरंग लदे ट्रक को लूटने का मामला दर्ज किया है।
बता दें कि लगभग एक वर्ष पूर्व हुसेनगंज थाना क्षेत्र के डलमऊ पुल के पहले फिरोजपुर गांव से कुछ किलोमीटर आगे एक सुनसान स्थान पर लुटेरों ने चार पहिया गाड़ी सटाकर अमित कुमार पुत्र दिनेश पाल निवासी ग्राम बरौहा थाना ललौली के मोरंग लदे ट्रक को रोककर चालक को जबरन ट्रक से उतार कर बंधक बनाकर फेंक दिया था। जो कि असलहों के बल पर ट्रक लूट कर मौके से फरार हो गये थे।
अमित कुमार ने स्थानीय थाने को लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने वादी को टरकाऊ जवाब देकर भगा दिया था और मामले की एफ आई आर तक दर्ज नहीं की थी। पुलिसिया कार्यशैली से हलाकान होकर वादी ने अदालत की शरण ली थी।
Next Story