Top Stories

त्वरित कार्रवाई के लिए चैम्बर ने पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

सुजीत गुप्ता
25 Oct 2021 11:32 AM GMT
त्वरित कार्रवाई के लिए चैम्बर ने पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित
x
बड़े रकम के स्थानांतरण में संबंधित थाना को सूचित कर पुलिस सेवा अवश्य लें ....

मुंगेर ।गत दिनों शहर में हुई छिनतई की एक बड़ी वारदात के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत कारवाई करते हुए नकद राशि की रिकवरी और इससे संबंधित गिरफ्तारी के लिए मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आज इससे जुड़े पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया।स्थानीय चैंबर कार्यालय में आयोजत मीटिंग में चैंबर के पदाधिकारियों ने मुंगेर के डी एस पी नंद जी प्रसाद और मुंगेर कोतवाली के थाना अध्यक्ष नीरज कुमार जी को अंग वस्त्र,मोमेंटो और माला पहनाकर उनका सम्मान और हौसला अफजाई की।

मीटिंग को चैंबर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी जय किशोर संतोष,सचिव रविशंकर प्रसाद और हवेली खड़गपुर के अध्यक्ष संजीव कुमार ने संबोधित किया।मीटिंग का संचालन चैंबर के प्रवक्ता प्रदीप कुमार वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव मनोज कुमार जैन ने किया।मीटिंग को संबोधित करते हुए चैंबर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि इतने बड़े रकम की इतनी जल्द रिकवरी के लिए मुंगेर पुलिस प्रशासन बधाई की पात्र है।

पुलिस द्वारा पूरी संजीदगी के साथ तुरंत कारवाई एक अत्यंत प्रशंसनीय और सराहनीय कदम है।मीडिया प्रभारी जय किशोर संतोष ने कहा कि इस कार्रवाई को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने में बहुत सारे ऐसे चेहरे हैं जो इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं है,जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्य को अंजाम दिया है।कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं,,कानून और जनता की हित में लगे रक्षकों को में सैल्यूट करता हूं।

आम जनता की तरफ से एक साफ सुथरी पुलिस प्रशासन से यही अपेक्षा होती है कि जहां एक ओर अपराधी चरित्र के लोग दशहत में रहें,वही आम सभ्य और शांतिप्रिय जनता अपने को सुरक्षित समझे।चैंबर सचिव रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शहर में अमन शांति बनाए रखने के हर प्रयास में मुंगेर चैंबर जिला पुलिस प्रशासन के साथ है।मीटिंग को संबोधित करते हुए डी एस पी नंद जी प्रसाद ने कहा कि हम सबों का सौभाग्य है कि इतने कुशल अभिभावक और कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में मुंगेर के एस पी हमलोगों को मिले हैं।

आपने जो आज सम्मान दिया है,,इससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।नगर कोतवाल नीरज कुमार ने कहा कि इस घटना उद्भेदन में मुंगेर की जनता का गजब का सहयोग मिला है। मैं उनकी सराहना करता हुं।उन्होंने कहा कि में आम जनता और व्यवसायियों से अपील करता हूं कि बड़े रकम के स्थानांतरण में संबंधित थाना को सूचित कर पुलिस का सेवा अवश्य लें।यदि आपके पास चार पहिया वाहन है तो मोटर साइकिल के जगह बड़े वाहन का प्रयोग करें।

इस मीटिंग में चैंबर के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह,उपाध्यक्ष संजय कुमार बबलू,आपात उपसमिति के चेयरमेन संतोष अग्रवाल,नवीन गुप्ता,अभिषेक कुमार,गोपाल शर्मा,शरण पाहुजा,चेतन जालान,हेमंत सिंह,ललन ठाकुर, तारकेश्वर यादव, बिनोद पोद्दार,भावेश जैन,गोपाल साह,उत्तम सरावगी,दिलीप सर्राफ, कृष्ण मोहन भगत सहित इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मडिया से जुड़े सदस्य शामिल थे।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story