Top Stories

Redmi Note 14 Pro के कैमरे में किया गया बदलाव, लेफ्ट की बजाय सेंटर में हुआ मौजूद

Special Coverage Desk Editor
16 Aug 2024 4:47 PM IST
Redmi Note 14 Pro के कैमरे में किया गया बदलाव, लेफ्ट की बजाय सेंटर में हुआ मौजूद
x
Redmi Note 14 Pro स्मार्टफोन को बेहतरीन फीचर के साथ पेश किया जा सकता है. इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कैमरे को लेकर कई खुलासे कर दिए गए हैं.

Redmi Note 14 Pro: Redmi Note 14 सीरीज को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि प्रो मॉडल हाल ही में लीक में दिखाई दिया है. रेडमी नोट 14 प्रो को हाल ही में बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे भारत में इसके लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं. अब इस हैंडसेट का डिजाइन ऑनलाइन लीक हो गया है, जिससे हमें इसके बैक पैनल और कैमरा मॉड्यूल में बदलाव की एक झलक दिखाई पड़ती है .

Redmi Note 14 Pro का कैमरा डिजाइन लीक हो गया है. TechBoilers द्वारा शेयर किए गए Redmi Note 14 Pro के रेंडर में एक नए डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है. अब यह कैमरा मॉड्यूल साइड की बजाय सेंटर में मौजूद है, जो Redmi Note 13 सीरीज से अलग है. कैमरा मॉड्यूल के किनारे हल्के से मुड़े हुए हैं, जबकि पिछले मॉडल की तरह फास्ट नहीं हैं. Redmi Note 14 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एक LED फ्लैश लइट भी दिया गया है.

हम इस लीक रेंडर में लेफ्ट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम कीज भी देख सकते हैं. इस लीक रेंडर में Redmi Note 14 Pro को ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. यह डिजाइन पहले लीक हुए Redmi Note 14 Pro के डिजाइन से मेल खाता है, इसलिए यह बदलाव सच हो सकता है.

लॉन्च डिटेल

ऐसा माना जा रहा है कि Redmi Note 14 Pro स्मार्टफोन सीरीज सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि Redmi Note 13 सीरीज को पिछले साल सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था.

Redmi Note 14 Pro में मिलने वाले कुछ फीचर

Redmi Note 14 Pro को Snapdragon 7s Gen 3 SoC पर बेस्ड किया जा सकता है, जबकि Pro+ मॉडल में MediaTek Dimensity 7350 Pro SoC मिलने की संभावना है. Redmi Note 14 में भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट पेश किया जा सकता है, जो 33W से बढ़कर 45W हो सकती है.

लीक्स के मुताबिक, Redmi Note 14 Pro में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो कि Redmi Note 13 Pro की 5,100mAh बैटरी से थोड़ी छोटी होगी. Pro मॉडल्स में 50MP का कैमरा भी होने की संभावना है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतर हो सकता है.

Redmi Note 14 सीरीज से तीन मॉडल्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिनमें वैनिला Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ शामिल होंगे. नए Redmi फोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. इस अपग्रेड से डिस्प्ले की क्वालिटी और विजुअल में सुधार होने की संभावना है, जिससे यूजर्स को बेहतर कलर क्वालिटी मिलेगी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story