Top Stories

#UPElectionResult2022 : सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, जानें कब ले सकते है शपथ

Shiv Kumar Mishra
11 March 2022 7:00 PM IST
#UPElectionResult2022  : सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, जानें कब ले सकते है शपथ
x

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना परचम फिर से लहरा दिया है। और 273 सीटे जीतकर एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया। जिसके बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने के बाद सीएम योगी अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गए हैं।

वहीं अगर बात करे भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की तो उसमें से में से एक प्रमुख वजह यूपी में कानून व्यवस्था का बेहतर होना रही। प्रदेश में पिछले पाँच वर्षों में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ जैसा की सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभाओं में कहा और आम जनता को ये भरोसा दिलाने में कामयाब रहे की बीजेपी ही यूपी में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रह सकती है।

इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ जब बुलडोजर चलाया तो उसका भी जनता में एक सकारात्मक सन्देश गया और जनता ने सीएम योगी को बाबा बुलडोजर की उपाधि से बिभूषित किया और यूपी में बुलडोज़र कानून व्यवस्था का प्रतीक बन गया। और जनता ने इस पर बीजेपी को खूब वोट किया।

Next Story