राष्ट्रीय

कांग्रेस ने वाराणसी के छह समेत पूर्वांचल के 29 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

सुजीत गुप्ता
10 Feb 2022 12:27 PM GMT
कांग्रेस ने वाराणसी के छह समेत पूर्वांचल के 29 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
x

आज कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। कांग्रेस ने इस सूची में छठवें और सातवें चरण के उम्मीदवारों का ऐलान किया है। सूची में पूर्वांचल के 9 जिलों की 29 सीटें शामिल है। जिसमें जौनपुर के 8, वाराणसी के छह, भदोही और चंदौली के तीन-तीन, आजमगढ़, मिर्जापुर, बलिया और गाजीपुर के दो-दो एवं सोनभद्र का एक सीट शामिल है। कांग्रेस की इस सूची में 15 महिलाओं को टिकट दिया गया है। जिसमें जौनपुर में सर्वाधिक पांच सीट शामिल है।

वाराणसी की आठ में से चार सीटों पर महिला प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। कैंट से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने जौनपुर के सभी नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इसमें पांच सीटों पर महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। इसके पहले बदलापुर से सीट से पहले पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की पौत्रवधू आरती सिंह को टिकट दिया है।

जिलावार प्रत्याशियों का नाम

आजमगढ़

अतरौलिया से रमेश दुबे

दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह

बलिया

फेफना से जितेंद्र पांडेय

बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी

जौनपुर

शाहगंज से परवेज आलम भुट्टो

जौनपुर से फैसल तबरेज हसन

मल्हनी से पुष्पा शुक्ला,

मुंगराबादशाहपुर से प्रमोद सिंह

मछलीशहर से माला देवी

जफराबाद से लक्ष्मी नागर

केराकत से राजेश गौतम

मड़ियाहू से रामचंद्र पांडेय

वाराणसी

वाराणसी उत्तरी से गुलराना तबस्सुम

वाराणसी दक्षिणी से मुदिता कपूर

वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा

सेवापुरी से अंजू सिंह

अजगरा से आशा देवी

शिवपुर से गिरीश पांडे

भदोही

भदोही से वसीम अंसारी

ज्ञानपुर से सुरेश मिश्रा

औराई से संजू कन्नौजिया

मिर्जापुर

मझवां से शिव शंकर चौबे

चुनार से सीमा देवी

सोनभद्र

रॉबर्ट्सगंज से कमलेश ओझा

गाजीपुर

सैदपुर से सीमा देवी

जमानिया से फराजान खातून

चंदौली

मुगलसराय से छब्बू पटेल

सैयदराजा से विमला देवी बिंद

चकिया से रामसुमेर राम

Next Story