Top Stories

इस देश में टूटा कोरोना का कहर, सामने आए 6,968 नए COVID-19 के मामले, 16 लोगों की हुई मौत !

Shiv Kumar Mishra
21 April 2022 1:17 PM GMT
इस देश में टूटा कोरोना का कहर, सामने आए 6,968 नए COVID-19 के मामले, 16 लोगों की हुई मौत !
x

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की कई प्रचंड लहरों से पूरी दुनिया सामना कर चुकी है।‌‌ बीच में वायरस के नए मामलों में आई कमी के चलते लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन एक बार फिर दुनिया पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है। वहीं मलेशिया कोविड-19 का कहर बरपा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मलेशिया ने बुधवार आधी रात तक 6,968 नए ​​​​कोविड-19 संक्रमणों की सूचना दी गई है, जिससे बाद देश में कुल कोविड-19 संक्रमणों की राष्ट्रीय संख्या 4,409,202 हो गई है।

मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों से पता चलता है कि 32 नए आयातित मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 6,936 स्थानीय प्रसारण के कारण सामने आए हैं। इसके अलावा देश में हो रही मौतों का दर भी बढ़ा है। मंत्रालय ने बताया है कि 16 मौतें नई दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 35,465 हो गई है।

मलेशिया में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच राहत देने वाली खबर भी सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल 8,267 लोग वायरस से जंग लड़कर ठीक हुए हैं। जिससे कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 4,283,013 हो गई है।

वहीं मलेशिया में अभी कुल 90,724 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 97 मरीज बेहद गंभीर स्थिति में हैं, जिनकी देखभाल की जा रही है और उनमें से 63 को सांस लेने में मदद की जरूरत पड़ रही है।

देश का टीकाकरण दर

देश ने अकेले बुधवार को प्रशासित हुए 60,923 वैक्सीन खुराक की सूचना दी और 84.7 फीसद आबादी को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, वहीं 80.8 फीसद पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है, जबकि 49 फीसद को बूस्टर दिए गए हैं।

Next Story