लाइफ स्टाइल

ऑनलाइन शादी: Google Meet पर शामिल होंगेऑनलाइन बाराती, Zomato से घर पहुंचेगा खाना

Special Coverage Desk Editor
22 Jan 2022 11:33 AM IST
ऑनलाइन शादी: Google Meet पर शामिल होंगेऑनलाइन बाराती, Zomato से घर पहुंचेगा खाना
x
कोरोना वायरस ने जीवन को बदल कर रख दिया है। महामारी के कारण शादियों के तरीके भी बदल गए हैं। सभी की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए इन दिनों कई कपल्स वेडिंग फ्रॉम होम या वर्चुअल वेडिंग्स कर रहे हैं। इन दिनों पश्चिम बंगाल के एक कपल की वर्चुअल वेडिंग की खूब चर्चा हो रही है।

कोरोना वायरस ने जीवन को बदल कर रख दिया है। महामारी के कारण शादियों के तरीके भी बदल गए हैं। सभी की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए इन दिनों कई कपल्स वेडिंग फ्रॉम होम या वर्चुअल वेडिंग्स कर रहे हैं। इन दिनों पश्चिम बंगाल के एक कपल की वर्चुअल वेडिंग की खूब चर्चा हो रही है।

24 जनवरी यानी सोमवार को पश्चिम बंगाल के संदीपन सरकार और अदिति दास की गूगल मीट पर शादी होगी। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार, इनके घर पर सौ लोग होंगे और 300 मेहमान गूगल मीट के जरिए इस शादी को देखेंगे औऱ नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देंगे। गूगल मीट पर अतिथि अपने घरों से शादी का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। हालांकि प्लेटफॉर्म में एक बार में 250 लोगों के शामिल होने की सीमा है। इस लिए मेहमानों के साथ दो लिंक शेयर की जाएंगी।

इतना ही नहीं शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों को खाना भी मिलेगा। इन सभी गेस्ट को खाना उनके घर तक जोमाटो से पहुंचाया जाएगा। यानी गेस्ट जोमेटो से आया खाना खाते हुए इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म पर शादी के लाइव टेलेकास्ट का आनंद ले पाएंगे।


28 वर्षीय संदीपन सरकार ने बताया डिजिटल वेडिंग का आइडिया उनके दिमाग में तब आया जब वो कोरोना की वजह से 4 दिन तक हॉस्पिटल में थे। इस वजह से उन्होंने सभी की सेफ्टी का ख्याल रखते हुए बड़े आयोजन को ना करने का फैसला किया। संदीपन सरकार कहते हैं, 'हम पिछले साल से ही शादी करने की सोच रहे हैं लेकिन महामारी एक समस्या बनी हुई है। अपने मेहमानों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और कोविड नियमों के अनुसार 200 से ज्यादा लोगों को बुलाकर नियम न तोड़ने के लिए बर्दवान के इस कपल ने गूगल मीट पर शादी करने का फैसला किया है।'

जोमेटो के एक अफसर ने टेलेग्राफ इंडिया से हुई बातचीत में संदीपन और अदिति के इस फैसले को बेहद सराहा और कहा, 'ये हमारे लिए एक नए आइडिया की तरह है। मैंने कंपनी के सीनियर्स से इस बारे में बात की और उन्होंने इस कदम का स्वागत किया। हमने पहले ही एक टीम बना ली है जो इस शादी की डिलीवरीज को मॉनिटर करेगी। हम महामारी में इस कदम की बेहद सराहना करते हैं। हमारी कोशिश है कि हम इस इवैंट को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें।'

Next Story