Top Stories

कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 18 हजार 987 नए केस, हुई 246 मरीजों की मौत

Shiv Kumar Mishra
14 Oct 2021 10:38 AM GMT
कोरोना अपडेट :  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 18 हजार 987 नए केस, हुई 246 मरीजों की मौत
x

भारत में दो दिन बाद फिर कोरोना वायरस के नए मामलों बढ़ोतरी देखी गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18 हजार 987 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 246 मरीजों की मौत हुई है. वहीं बीते दिन 19 हजार 808 लोग ठीक हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 20 हजार 730 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 51 हजार 435 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 33 लाख 62 हजार 709 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 2 लाख 6 हजार 586 एक्टिव केस मौजूद हैं.

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,20,698 हो गई. इसके अलावा 123 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,571 तक पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या अगस्त में ओणम महोत्सव के दौरान 30 हजार से अधिक हो गई थी, जिसके बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 35 लाख 66 हजार 347 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 96 करोड़ 82 लाख 20 हजार 997 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने बताया है कि 13 अक्टूबर तक पूरे देश में कुल 58,76,64,525 कोरोना नमूनों की जांच की गई. इनमें से कल 13,01,083 नमूनों की जांच की गई

Next Story