राष्ट्रीय

Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में उछाल, एक दिन में आए 8582 नए केस, 4 की मौत

Desk Editor Special Coverage
12 Jun 2022 1:19 PM IST
Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में उछाल, एक दिन में आए 8582 नए केस, 4 की मौत
x
वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है।

Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 8582 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 8329 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 10 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 8582 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। जिसके साथ ही वर्तमान में सक्रिया मरीजों की संख्या 44513 हो गई है। इस दौरान कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4435 रही। बीते 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 4143 का इजाफा हुआ है।

टेंशन वाली बात यह है कि एक्टिव मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है और अब यह आंकड़ा 44 हजार को भी पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से अब तक 524761 लोगों की मौत हो चुकी है।

Next Story