Top Stories

Coronavirus Update : देश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ी, पिछले 24 घंटों में आए 4 हजार 41 नए मामले

Shiv Kumar Mishra
3 Jun 2022 12:53 PM IST
Coronavirus Update : देश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ी, पिछले 24 घंटों में आए 4 हजार 41 नए मामले
x

Coronavirus Update: भारत में फिर एक बार कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4 हजार 41 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक बीते दिन 2 हजार 363 लोग ठीक भी हुए हैं। नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार 177 हो गई है।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 68 हजार 585 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 651 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 22 हजार 757 हो गई है।

आपको बता दें कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल में पाए गए हैं, यहां 1 हजार 370 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। अन्य राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्र में 1,045 मामले, दिल्ली में 373 मामले, कर्नाटक में 297 मामले और हरियाणा में 188 नए मामले सामने आए हैं। केरल को लेकर इन पांच राज्यों में 80.99 फीसदी मामले सामने आए हैं।

Next Story