लाइफ स्टाइल

कपल से नहीं हो सका कंट्रोल.. फव्वारे में कूदकर बनाने लगे संबंध, ताक-झांक करते रहे लोग तो कोई मोबाइल से करता रहा रिकॉर्ड

Special Coverage Desk Editor
8 April 2022 5:44 PM IST
कपल से नहीं हो सका कंट्रोल.. फव्वारे में कूदकर बनाने लगे संबंध, ताक-झांक करते रहे लोग तो कोई मोबाइल से करता रहा रिकॉर्ड
x
ऑस्ट्रेलिया। एक कपल इतने उतावले हो गए कि पानी के फव्वारे में कूद गए। कुछ ही देर बाद वहां से गुजर रहे लोग इस बात को देख कर शॉक्ड रह गए कि पब्लिक प्लेस पर ही कपल सेक्स करने लगा। कुछ लोग इन दोनों का वीडियो बनाते रहे और इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

ऑस्ट्रेलिया। एक कपल इतने उतावले हो गए कि पानी के फव्वारे में कूद गए। कुछ ही देर बाद वहां से गुजर रहे लोग इस बात को देख कर शॉक्ड रह गए कि पब्लिक प्लेस पर ही कपल सेक्स करने लगा। कुछ लोग इन दोनों का वीडियो बनाते रहे और इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

Daily Star की खबर के अनुसार, पब्लिक प्लेस पर एक कपल सेक्स करता देखा गया। उस प्यारे पल की एक तस्वीर जो 42.5C के आसपास थी। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

फोटो का मूल 'पोस्टर रेस्तरां डील्स पर्थ' नाम का एक फेसबुक पेज है जिस पर फोटो अपलोड हुआ है। फेसबुक यूजर्स इस तस्वीर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। एक यूजर ने ये कमेंट किया कि यह थोड़ा अजीब है लेकिन मैं नाराज नहीं होउंगा। मोटल अधिक रेटेड और अधिक कीमत वाले हैं। एक दूसरे यूजर ने कहा कि इस तरह से कोविड फैलता है। जब तक वे अपने मुखौटे पहने हुए थे, मुझे यहां कोई समस्या नहीं है।

इसे अब तक 785 बार शेयर किया जा चुका है जिसमें 5,600 से ज्यादा कमेंट हैं। फोटो पर 4,200 से अधिक लोगों ने प्रतिक्रिया दी है जिनमें से 25 ने प्रतिक्रिया में लव हार्ट इमोजी पोस्ट किया है।

Next Story