लाइफ स्टाइल

'दरोगा जी आपने मेरी इज्जत भी ले ली, लेकिन काम नहीं किया' पुलिसकर्मी ने काम करने के बदले लूटी आबरू, वायरल हुआ ऑडियो

Desk Editor Special Coverage
5 Jun 2022 8:56 AM IST
दरोगा जी आपने मेरी इज्जत भी ले ली, लेकिन काम नहीं किया पुलिसकर्मी ने काम करने के बदले लूटी आबरू, वायरल हुआ ऑडियो
x
'दरोगा जी आपने मेरी इज्जत भी ले ली, लेकिन काम नहीं किया' ! Daroga Have Sex with Lady instead of working, viral audio

Daroga Have Sex with Lady जिले के कोतवाली थाने में तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) द्वारा काम करने के एवज में महिला का यौन शोषण करने का ऑडियो वायरल होने के बाद दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Daroga Have Sex with Lady देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को बताया कि कोतवाली थाने में तैनात एसएसआई बदरुद्दीन का और एक मुस्लिम महिला के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला आरोप लगा रही है कि ''दरोगा जी आपने मेरी इज्जत भी ले ली, लेकिन आपने मेरा काम नहीं किया।'' शर्मा ने ऑडियो के हवाले से बताया कि दरोगा बार-बार उस महिला से अपनी इज्जत और परिवार के लिए गुहार लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह का काम अत्यंत निंदनीय और दंडनीय है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसएसआई को निलंबित कर जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी (नगर) यश त्रिपाठी को दी गई है और दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Next Story