
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Corona Patients in...
Corona Patients in India: भारत में कोरोना मरीजों के डरावने आंकड़े, बीते 24 घंटो में 2927 नए केस, 32 मरीजों की मौत

data of corona patients in india: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2927 नए केस मिले। जबकि पिछले 24 घंटो में कोरोना से 32 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक 5,23,654 मौत हुई है। यूपी के एनसीआर के जिलों में भी मरीज लगातार बढ़ रहे है। गाजियाबाद जिले में अब पिछले तीन महीनों का रिकार्ड तोड़ दिया है। आज सबसे ज्यादा मरीज गाजियाबाद जिले में आए है।
वहीं यूपी के दूसरे जिलों में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है जिसको लेकर अब योगी सरकार ने अलर्ट भी जारी कर दिया है वही अगर बात रायबरेली जनपद की की जाए तो रायबरेली में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, 5 साल के मासूम समेत तीन कोरोना के केस एक्टिव है वही जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा भी कोविड के बढ़ते केसों को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है साथ ही सभी तैयारियां पुरी है इसकी भी जानकारी दी गई है, डीएम माला श्रीवास्तव में रायबरेली वासियो से अपील की है कि आप सभी जागरूक रहे और मास्क सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करे।
देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर आज यानि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। और यह बैठक आज दोपहर 12 बजे होगी।
इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रजेंटेशन देंगे। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी की कोरोना की समीक्षा को लेकर होने वाली बैठक अहम है क्योकि इस समय देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक मन की बात रेडियो प्रसारण के दौरान लोगों से आग्रह किया था कि वह देश में फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सतर्क रहें है। और मास्क का उपयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से बार-बार हाथ धोने और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए कहा था।