
- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- सांसद का शव मुंम्बई के...
सांसद का शव मुंम्बई के एक होटल में पाये जाने से फैली सनसनी

दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर का शव मुंम्बई के एक होटल में पाये जाने से सनसनी फैल गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक वे दादरा और नागर हवेली से लोकसभा सदस्य थे। उनकी उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है,1989 में मोहन डेलकर पहली बार सांसद चुने गये थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि वे कई बार सांसद रह चुके थे। बड़ा मामला होने के कारण पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
अभी अभी मिली जनकारी के मुताबिक दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने दक्षिण मुंबई के एक होटल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस जांच कर रही है। सांसद मोहन डेलकर का शव मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की सीमा में एक होटल में पाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस। एक सुसाइड नोट मिला है। जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।
ज्वाइंट कमिश्नर दक्षिण मुंबई के एक होटल पहुंचे, जहां दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने कथित तौर पर आत्महत्या की।