Top Stories

मौत केवल 1 इंच दूर रही, देखिए CCTV में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, वीडियो देखकर बोले OMG!

Shiv Kumar Mishra
24 March 2022 11:58 AM IST
मौत केवल 1 इंच दूर रही, देखिए CCTV में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, वीडियो देखकर बोले OMG!
x

छतरपुर: जिले के बिजावर में जानकी निवास मंदिर के पास एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर हार्वेस्टर के नीचे आ गया। पर ड्राइवर की सूझ-बूझ से तत्काल ब्रेक लगाने से वह बाल-बाल बचा लिया गया।

उक्त पूरी घटना जानकी निवास मंदिर में लगें CCTV कैमरे में कैद हो गई।

मामला बिजावर के जानकी निवास मंदिर के सामने मेन रोड पर बने डिवाइडर का है जहां एक तेज रफ्तार माेटर साईकिल सवार राेड़ क्रॉस करने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराया और रोड पर जा गिरा।

इसी बीच और उसी समय डिवाइटर के दूसरी ओर से तेज रफ्तार हार्वेस्टर भी आ रहा था मोटरसाइकिल अनियंत्रित हाेने एवं राेड क्रॉस करने के चक्कर में बाईक सवार हार्वेस्टर के नीचे आ गया। पर उसे हारवेस्टर चालक की तात्कालिक सूझ-बूझ (तत्काल ब्रेक लगाने) के चलते बाल-बाल बचाया जा सका।


जिसे पास के स्वास्थ्य केंद्र बिजवार में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया गया। उक्त पूरी घटना जानकी निवास मंदिर में लगें CCTV कैमरे में कैद हो गई। हादसे में घायल 20 वर्षीय पप्पू साहू पुत्र लक्ष्मण साहू बिजावर नगर का रहने वाला है|



Next Story